एक्सप्लोरर
दूसरों से चार्जर मांगने की आदत पड़ सकती है भारी, एक्सपर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Smartphone Charger: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दिनभर इस्तेमाल करने के बाद जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो हम बिना सोचे-समझे किसी से चार्जर मांग लेते हैं.
आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. दिनभर इस्तेमाल करने के बाद जब फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो हम बिना सोचे-समझे किसी से चार्जर मांग लेते हैं. लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह छोटी-सी आदत आपके फोन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. अनजान चार्जर का इस्तेमाल न सिर्फ आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है, बल्कि आपकी निजी जानकारी भी खतरे में डाल सकता है.
1/5

एथिकल हैकर और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट रायन मॉन्टगोमरी ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कुछ चार्जिंग केबल्स देखने में बिल्कुल सामान्य लगती हैं लेकिन उनके अंदर हैकिंग डिवाइस छिपा होता है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दिखाया गया कि कैसे एक दिखने में साधारण चार्जिंग केबल उनके कंप्यूटर को पूरी तरह से नियंत्रित कर सकती थी. उनका कहना है कि किसी और की केबल इस्तेमाल करना सीधा साइबर खतरे को न्योता देना है.
2/5

रायन के अनुसार, हैकर्स अब ऐसी एडवांस्ड केबल्स बना चुके हैं जो चार्जिंग के साथ-साथ डेटा ट्रांसफर भी करती हैं. जैसे ही आप ऐसी केबल अपने फोन या लैपटॉप से जोड़ते हैं, यह आपके सिस्टम तक पहुंच बनाकर निजी डेटा चोरी कर सकती है. इसमें आपके पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, फोटो और चैट्स जैसी संवेदनशील जानकारी शामिल हो सकती है. इसलिए हमेशा अपनी चार्जिंग केबल का ही इस्तेमाल करें और दूसरों की केबल पर भरोसा न करें.
Published at : 21 Oct 2025 07:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























