एक्सप्लोरर
क्या होता है Safe Mode? जानिए स्मार्टफोन में कब करना चाहिए इस फीचर का इस्तेमाल
What is Safe Mode: आज के समय में लगभग हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Safe Mode का विकल्प दिया जाता है लेकिन ज्यादातर यूजर्स इसके असली काम से अनजान रहते हैं.
आज के समय में लगभग हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Safe Mode का विकल्प दिया जाता है लेकिन ज्यादातर यूजर्स इसके असली काम से अनजान रहते हैं. आमतौर पर जब फोन अचानक स्लो होने लगता है बार-बार हैंग होता है या बिना वजह रीस्टार्ट होने लगता है तब लोग हार्डवेयर खराब होने का शक करने लगते हैं. जबकि कई बार परेशानी की जड़ सिर्फ कोई खराब या गलत तरीके से काम करने वाला ऐप होता है. ऐसे ही मामलों में Safe Mode बेहद मददगार साबित होता है.
1/5

Safe Mode दरअसल एंड्रॉयड का एक खास बूट मोड होता है जिसमें फोन केवल जरूरी सिस्टम ऐप्स के साथ ही स्टार्ट होता है. इस मोड में यूजर द्वारा डाउनलोड किए गए सभी थर्ड पार्टी ऐप्स अस्थायी रूप से बंद हो जाते हैं. इसका मकसद फोन को एक सुरक्षित और साफ सॉफ्टवेयर माहौल में चलाना होता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि समस्या सिस्टम की वजह से है या किसी ऐप के कारण. अगर फोन Safe Mode में बिल्कुल ठीक काम करता है तो यह साफ संकेत होता है कि दिक्कत किसी थर्ड पार्टी ऐप में छिपी हुई है.
2/5

जब भी आपका फोन अचानक बहुत स्लो हो जाए, स्क्रीन बार-बार फ्रीज होने लगे, ऐप्स खुद-ब-खुद बंद हों या नया ऐप इंस्टॉल करने के बाद फोन अजीब व्यवहार करने लगे तब Safe Mode का इस्तेमाल करना समझदारी भरा कदम होता है.
Published at : 23 Dec 2025 11:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























