एक्सप्लोरर
Apple ने अपने इन प्रोडक्ट्स को किया महंगा, आईफोन से लेकर आईपैड तक हैं लिस्ट में शामिल
Apple ने ग्राहकों को झटका देते हुए एक साथ कई प्रोडक्ट महंगे कर दिए हैं. एपल ने कुछ दिन पहले ही पुराने आईपैड को महंगा किया. इसके अलावा आईफोन की कीमत में भी 6,000 रुपये का इजाफा हुआ.
Apple
1/5

Apple iPad Mini: एपल ने iPad mini को 2021 में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत अब 49,900 रुपये हो गई है. यह कीमत Apple iPad Mini के 64GB + Wi-Fi मॉडल की है. इसकी कीमत में 3,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है. वहीं 6GB+LTE मॉडल की कीमत 64,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 64,900 रुपये कर दी गई है. iPad mini के 256GB+LTE वर्जन को 79,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
2/5

iPad Air 2022: iPad Air 2022 के 64GB+Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये हो गई है जो कि पहले 54,900 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध था. iPad Air 2022 के 64GB+LTE की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+Wi-Fi की कीमत 74,900 रुपये और 256GB+cellular मॉडल को 89,900 रुपये में लिस्ट किया गया है.
Published at : 27 Oct 2022 03:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























