एक्सप्लोरर
5G यूज़र्स सावधान! नेटवर्क खा रहा आपके फोन की जान, जानिए कैसे जल्दी हो रहा खराब
5G Network: 5G की रफ्तार जितनी तेज है, उतनी ही तेजी से यह आपके फोन की बैटरी को भी चट कर रहा है.
5G की रफ्तार जितनी तेज है, उतनी ही तेजी से यह आपके फोन की बैटरी को भी चट कर रहा है. अगर आप सोचते हैं कि 4G से 5G पर शिफ्ट होने के बाद सिर्फ इंटरनेट स्पीड में फर्क आता है तो यह पूरी तरह सच नहीं है. हकीकत यह है कि 5G नेटवर्क फोन को ज्यादा मेहनत करवाता है और इसी वजह से बैटरी पहले से कहीं तेज़ खाली होती है. इसका मतलब यह नहीं कि फोन खराब हो जाएगा लेकिन आपको बार-बार चार्जर की तलाश करनी पड़ सकती है.
1/5

दरअसल, शुरुआती दौर के कई 5G चिपसेट पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड नहीं थे. यही वजह है कि 2020 और 2021 में आए फोन तो छोड़िए, 2022-23 तक के कई मॉडल भी 5G इस्तेमाल करने पर गरम हो जाते हैं. जब फोन ज़्यादा गरम होता है तो बैटरी पर दबाव बढ़ जाता है और चार्ज तेजी से गिरने लगता है.
2/5

इसके अलावा, हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और प्रोसेसिंग भी पावर की खपत बढ़ाती है. यानी जब आप 5G पर गेम खेलते हैं या इंटरनेट ब्राउज़ करते हैं तो फोन को ज्यादा एनर्जी लगानी पड़ती है जिसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है.
Published at : 28 Sep 2025 08:32 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
साउथ सिनेमा
























