एक्सप्लोरर
फ्री सर्विस देने के बावजूद हर मिनट 2 करोड़ रुपये कमाता है Google! कैसे हो जाती है इतनी इनकम
Google Income: एक रिपोर्ट में सामने आया है कि फ्री में सर्विस देने के बावजूद भी गूगल हर मिनट में 2 करोड़ रुपये कमा लेता है. अब लोगों के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इतनी कमाई कैसे हो जाती है.
जब भी हमें किसी चीज के बारे में सर्च करना हो तो हम सीधा गूगल करते हैं. गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जिसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. वैसे तो गूगल अपनी सर्विसेज फ्री में देता है लेकिन इसके बावजूद गूगल अरबों में कमाई करता है.
1/7

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल हर 1 मिनट में 2 करोड़ रुपये की कमाई कर रहा है. क्या आपके मन में कभी सवाल आया है कि फ्री सर्विस देने के बावजूद गूगल इतनी मोटी कमाई कैसे कर लेता है और इसकी इनकम का सोर्स क्या है.
2/7

अगर आप गूगल की इनकम के सोर्स के बारे में नहीं जानते तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं. इसकी इनकम का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन यानी Advertisment है. इसको लेकर आपने जरूर गौर किया होगा.
3/7

आप जब भी कोई चीज गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको सबसे ऊपर कुछ विज्ञापन दिखाई देते हैं. इन ऐड्स के लिए कंपनियां गूगल को पैसे देती हैं. इस तरह गूगल को काफी पैसा मिलता है.
4/7

इसके अलावा यूट्यूब पर भी विज्ञापन दिखाए जाते हैं, जिससे गूगल को काफी पैसा मिलता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि गूगल आपको बिलकुल फ्री मिलता हो. गूगल की कुछ सर्विसेज पेड भी होती हैं.
5/7

गूगल की जो सर्विसेज पेड होती हैं, उसके लिए यूजर्स गूगल को पैसे देते हैं. ऐसे में ये भी गूगल की कमाई का एक जरिया है. इसके अलावा गूगल क्लाउड और प्रीमियम कंटेट जैसी सर्विसेज पैसों में देता है.
6/7

एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम Android भी है, जिसे गूगल ने बनाया है. हालांकि एड्रॉयंड को यूज करने के लिए डायरेक्ट पैसा नहीं लिया जाता है. कंपनियां गूगल के प्ले स्टोर जैसे प्रोडक्ट्स का यूज करती है, जिससे गूगल को फायदा होता है.
7/7

गूगल प्ले स्टोर सर्विस यूजर्स के लिए वैसे तो फ्री है लेकिन कंपनियों के लिए यह फ्री नहीं है. गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करने के लिए कंपनियों को पैसे देने होते हैं, इससे उनको अच्छी कमाई होती है.
Published at : 31 Jul 2024 11:25 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स























