एक्सप्लोरर
पार्टनर को धोखा देने से बचना चाहते हैं तो रोजाना बनाएं संबंध, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
1/9

इसके अलावा कुछ लोग पार्टनर को डेट पर ले जाकर, उनके साथ अधिक टाइम बिताकर, उनके लिए कुछ अतिरिक्त एफर्ट करते या फिर रोजाना सेक्स करके उनके करीब रहते हैं. इससे धोखा देने का खतरा कम रहता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/9

रिसर्च में 75 फीसदी प्रतिभागी जो कि 19 से 63 साल तक के थे, का सर्वे के दौरान कहना था कि वे रिलेशनशिप को लगातार संबंध बनाकर बरकरार रखने का प्रयास करते हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/9

न्यू ब्रूनस्विक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 362 हेट्रोसेक्सुअल व्यस्कों पर रिसर्च की जिसमें पाया कि वे कौन सी चीजें हैं जो व्यस्कों को पार्टनर को धोखा देने से बचा सकती हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/9

350 लोगों पर हुए सर्वे के मुताबिक पार्टनर संग नियमित सेक्स करना सबसे बेहतर तरीका है. इससे आप पार्टनर से अधिक समय तक दूर नहीं रह पाएंगे.फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/9

शोधकर्ता ये भी कहते हैं कि यदि आपको पार्टनर के संग कोई फीलिंग नहीं आती तो आप खुद को उन्हें धोखा देने से नहीं रोक पाएंगे.फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/9

लोगों ने ये भी बताया कि वे रिश्ते को बचाने के लिए पॉजीटिव चीजें करने की कोशिश करते हैं जिससे पार्टनर नेगेटिव ना समझे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/9

हाल ही में वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसी तरकीब निकाली हैं जिससे बहुत से लोग पार्टनर को धोखा देने से बच सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/9

कुछ लोग ऐेसे होते हैं जो कई बार ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं जिससे उन्हें पार्टनर को धोखा देना पड़ता है. जबकि कुछ लोगों को पार्टनर को धोखा देने के दौरान बुरा महसूस होता है. यदि आप भी पार्टनर को धोखा नहीं देना चाहते तो ये स्टडी आपके काम आएगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/9

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट

























