एक्सप्लोरर
अगले कुछ दिनों में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं ये 5 बड़ी फिल्में
1/5

2. 'Raat Akeli Hai'- कास्टिंग डायरेक्टर से फिल्म डायरेक्टर बने हनी त्रेहान की डेब्यू फिल्म 'रात अकेली है' जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों देख पाएंगे. इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशू धूलिया और शिवानी रघुवंशी भी नज़र आने वाले हैं. 31 जुलाई को Netfilx पर दस्तक देने वाली है.
2/5

4. 'Yaara'- तिग्मांशू धूलिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'यारा' 30 जुलाई को Zee5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, अमित साध,विजय वर्मा, कैनी बासुमतारी और संजय मिश्रा अहम भूमिका निभा रहे हैं.
3/5

3. 'Shakuntala Devi'- 31 जुलाई को Amazon Prime पर विद्या बालन, सान्या मल्होत्रा, जीशू सेनगुप्ता और अमित साध की फिल्म 'शकुंतला देवी' रिलीज के लिए तैयार है.
4/5

5. 'Lootcase'- डायरेक्टर राजेश कृष्णन की फिल्म 'लूटकेस', 31 जुलाई को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी. फिल्म में कुणाल खेमू, रासिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव और रणबीर शोरे जैसे सितारे दिखाई देंगे.
5/5

1. 'Dil Bechara'- फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रीमियर 24 जुलाई शाम 7.30 बजे से Disney+ Hotstar होने जा रहा है. डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की इस फिल्म में सैफ अली खान, साहिल वैद्य, जावेद जाफरी, मिलिंद गुनाजी और स्वास्तिका मुखर्जी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























