एक्सप्लोरर
Kedarkantha Famous Place: पहाड़ों पर जाना का मन हो तो..केदाकांठा की ट्रिप करें प्लान, खूबसूरत देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Kedarkantha News: अगर आप पहाड़ों पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं तो उत्तराखंड का केदारकांठा आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यहां कई फेमस जगहें है.
केदारकांठा
1/5

Kedarkantha Famous Place: अगर आप मन की शांति और सुकुन के साथ-साथ पहाड़ों के सुंदर नजारों का लुत्फ उठाने चाहते हैं तो उत्तरकाशी के करीब 12, 500 फीट की उंचाई पर स्थित केदारकांठा बेस्ट ऑप्शन है. ये जगह ना सिर्फ देश बल्कि विदेश के लोगों के बीच भी काफी फेमस है. अगर आप भी इस जगह पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काफी पहले से बुकिंग करनी होगी.चलिए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ और खास बातें.....
2/5

जौनसार-बावर – दरअसल केदारकांठा का रास्ता जौनसार-बावर से होकर गुजरता है. इस पूरे इलाके में जौनसारी जनजाति बसी हुई है. बता दें कि यहां पर यमुना पार तलहटी के इलाके की जमीन को जौनसार और बर्फ से ढ़के खूबसूरत पहाड़ों को बावर कहते हैं. इसके अलावा जौनसार लोगों का मानना है कि वो पांडवो के वंशज है और बावर लोगों का मानना है कि वो दुर्योधन के वंशज है.
Published at : 28 Jul 2022 07:05 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























