एक्सप्लोरर
Uttarakhand News: मिनी स्विटजरलैंड चोपता में छः फीट तक जमी बर्फ, आवाजाही पूरे तरीके से ठप्प. देखिए ये हैं नज़ारे
चोपता
1/5

मिनी स्वीटजरलैंड के रूप में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता पूरी तरह बर्फ से ढक चुका है. चोपता में छः फीट तक बर्फ जमी है. स्थिति यह है कि बर्फ के बीच चोपता-बद्रीनाथ हाईवे का कुछ पता नहीं है. हाईवे के बर्फ में ढकने से कई वाहन भी चोपता में ही फंस गए हैं. होटल व लॉज की छतों में भी बर्फ की मोटी चादर बिछी है.
2/5

बता दें कि फरवरी महीने में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण आम जन जीवन भी खासा प्रभावित हो गया है. मिनी स्वीटजरलैंड चोपता की बात करें तो यहां सिर्फ और सिर्फ बर्फ है. चोपता के हरे-भरे पेड़ भी बर्फ के कारण सफेद नजर आ रहे हैं.
Published at : 07 Feb 2022 09:40 AM (IST)
और देखें























