एक्सप्लोरर
वोट चोरी पर संसद परिसर में प्रदर्शन, अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर हमला, दिखाई हलफनामे की कॉपी
बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पर संसद में गतिरोध लगातार जारी है. विपक्ष ने मंगलवार को भी एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी और 'वोट चोरी' के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया.
संसद परिसर में अखिलेश यादव
1/6

बिहार में एसआईआर प्रक्रिया पर संसद में गतिरोध लगातार जारी है. विपक्ष ने मंगलवार को भी एसआईआर प्रक्रिया में गड़बड़ी और 'वोट चोरी' के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत 'इंडिया' ब्लॉक के नेता शामिल थे.
2/6

समाजवादी पार्टी के सांसद और प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में हलफनामों की प्रतियां दिखाईं. उन्होंने कहा कि हमने हलफनामे दिए हैं और ईमेल भेजे हैं. ईमेल भेजने के बावजूद 18,000 लोगों को वोट नहीं करने दिया गया और उनके नाम काट दिए गए. कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन प्रशासन दबाव बना रहा है.
Published at : 19 Aug 2025 04:09 PM (IST)
और देखें
























