एक्सप्लोरर
प्रयागराज के सलोरी में बाढ़ का कहर, घरों में कैद लोग, नाव से जा रहे दफ्तर, पेड़ से घर में हो रही एंट्री
Prayagraj Flood News: सलोरी के कई इलाकों में घरों का पहला तल पूरी तरह पानी में डूब चुका है. लोग अब मजबूर होकर दूसरे माले पर रह रहे हैं.
प्रयागराज में घरों में कैद लोग
1/6

प्रयागराज के कई क्षेत्र बाढ़ की जद में हैं . प्रयागराज का सलोरी क्षेत्र भी इस वक्त भीषण बाढ़ की चपेट में है. गंगा के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल दी है. जिन घरों में पहले लोग आराम से रहते थे, अब वहीं घर नाव से आने-जाने का जरिया बन चुके हैं.
2/6

सलोरी के कई इलाकों में घरों का पहला तल पूरी तरह पानी में डूब चुका है. लोग अब मजबूर होकर दूसरे माले पर रह रहे हैं. लोग नाव से अपने दफ्तर जा रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि अब तो नाव ही सहारा है. घर से निकलते हैं, फिर नाव से सड़क तक पहुंचते हैं, तभी कहीं दफ्तर जा सकते हैं.
3/6

लोगों की दिनचर्या भी पूरी तरह नाव पर शिफ्ट हो चुकी है. जरूरी सामान जैसे दूध, ब्रेड, बिस्किट लाने के लिए भी नाव का ही सहारा है. एक व्यक्ति को तो पेड़ पर चढ़कर उतरना पड़ता है ताकि वह बाढ़ में डूबे बिना अपने घर में वापस जा सके.
4/6

घर में फंसे लोगों ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि उन्हें भोजन और पानी की कमी नहीं है, लेकिन बिजली नहीं होने से हालात बदतर हो गए हैं. एक बुजुर्ग ने तंज कसते हुए कहा कि हम भाजपा को वोट देते हैं, लेकिन अधिकारी सपा मानसिकता वाले हैं, इसलिए सुनवाई नहीं हो रही.
5/6

इस क्षेत्र में एक मार्मिक दृश्य भी सामने आया. एक परिवार का मकान पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. अब यह परिवार छत पर तिरपाल लगाकर रह रहा है. दो दर्जन से अधिक लोग छत पर दिन-रात काटने को मजबूर हैं. महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सबकी जिंदगी तिरपाल के नीचे सिमट गई है.
6/6

परिवार ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सरकार से राशन और सहायता की मांग की. सलोरी में किराए के कमरों में रह रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र भी फंस गए हैं. एक छात्र ने बताया कि पढ़ाई बंद है, कोचिंग नहीं जा पा रहे. लाइट नहीं है, कमरे में पानी है, अब तो गांव लौटने की सोच रहे हैं. इन छात्रों को डर है कि पानी उतरते ही डेंगू और दूसरी बीमारियां पैर पसारेंगी.
Published at : 05 Aug 2025 08:17 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























