एक्सप्लोरर
UP Lok Sabha Election 2024: इंडिया गठबंधन की रैली में युवाओं में उत्साह, प्रियंका-अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
UP Lok Sabha Chunav 2024: प्रियंका गांधी और सपा चीफ अखिलेश यादव आज गोरखपुर में जनसभा करने पहुंचे, जहां युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दी. वहीं इस सभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई.
गोरखपुर में प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की रैली
1/8

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी के गोरखपुर में गठबंधन की रैली में भीषण गर्मी में भी युवाओं में खूब उत्साह दिखाई दिया. इस अवसर पर बेकाबू हुई युवाओं की भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिसकर्मियों को खूब मशक्कत करनी पड़ी. युवाओं का जोश-जुनून देखकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी गदगद हो गए. मीडिया मंच के अलावा अपने नेताओं की झलक पाने के लिए समर्थक कुर्सी और बैरिकेडिंग के ऊपर तक चढ़ गए. समर्थकों की भीड़ की वजह से कई जगह पर बैरिकेडिंग भी टूट और कुर्सियां भी टूट गईं. इस अवसर पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
2/8

गोरखपुर के सहारा स्टेट ग्राउंड में शनिवार को गठबंधन की सपा-कांग्रेस की रैली में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस दुपहरी में थोड़ी बहुत छाया मिल रही है. युवा चारों तरफ गमछे से जो धूप बचाकर खड़े हैं, उन्हें धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जो गोरखधंधा चल रहा है, उसे खत्म कर देंगे. पिछले 10 साल से जिनकी सरकार चल रही है, वो झूठे वादे कर रहे हैं. वे 400 पार नहीं, 400 हार जाएंगे. वे ये बताएं कि 543 में कितनी 400 पार बन रही है. उन्हें जनता 143 नहीं, 40 के लिए भी तरसा देगी. लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है.
Published at : 25 May 2024 06:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























