एक्सप्लोरर
Haunted Place Of UP: उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं कई हॉंन्टिड प्लेस, जहां की कहानी दहला देगी आपका दिल
यूपी के हॉन्टिड प्लेस
1/5

Haunted Place Of UP: उत्तर प्रदेश भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक है. यहां पर अनेकों ऐतिहासिक शहर है जहां आप हमारे देश के समृद्ध इतिहास की झलक देख सकते हैं. यही वजह है कि यहां हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. लेकिन इन सभी के अलावा यूपी में कुछ ऐसी जगहें भी हैं जहां लोग दिन ढलते ही जाने से कतराने लगते हैं. चलिए बताते हैं आपको इन हॉरर प्लेसेस के बारे में......
2/5

फिनिक्स शू फैक्ट्री - इस फैक्ट्री को लेकर कहा जाता है कि यहां पर एक बार आग लग गई थी जिसमें दो सौ से अधिक महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस जगह को हॉन्टिड मानने लगे. लोगों की कहना है यहां पर शाम होते औरतों और बच्चों के जोर-जोर से चिल्लाने और रोने की आवाजें आती हैं.
Published at : 15 Jun 2022 02:31 PM (IST)
और देखें























