एक्सप्लोरर
प्रयागराज में मुसलमानों ने दिया भाईचारे का संदेश, कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
UP News: संगम नगरी प्रयागराज में सावन के दूसरे सोमवार के पहले गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर भाई चारे का संदेश दिया.
कांवड़ियों का हुआ स्वागत
1/9

सावन के दूसरे सोमवार पर एक बार फिर प्रयागराज की सरज़मीं ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की अद्भुत तस्वीर पेश की.
2/9

शास्त्री ब्रिज पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्त कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया. उन पर सिर्फ फूल बरसाए गए और खाने-पीने की सामग्री भी वितरित की गई.
3/9

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी हम सब एकजुट होकर यहां आए हैं.
4/9

मुसलमानों ने कहा, कावड़िया भाई कई किलोमीटर का सफर तय कर, कष्ट सहते हुए यहां आते हैं. उनकी आस्था का हम सम्मान करते हैं और ये हमारा भी कर्तव्य है.
5/9

लोगों ने यह भी कहा कि, "हम चाहते हैं कि पूरे हिंदुस्तान में एक ऐसा संदेश जाए, जिसमें देशप्रेम, आपसी भाईचारा और मेलजोल झलके.
6/9

हिंदू-मुस्लिम के बीच जो फासले कुछ लोग पैदा करना चाहते हैं, उन्हें खत्म करने की जरूरत है. हम कल भी भाई थे, आज भी भाई हैं और कल भी रहेंगे. यही प्रयागराज की पहचान है.
7/9

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घाटों पर जाकर गंगा और यमुना की तहज़ीब को ज़मीन पर उतारा.
8/9

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश भी यही है कि समाज में किसी के दिल में खटास न हो, नफरत की कोई जगह न हो.
9/9

इस एक पहल ने न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे देश में आपसी सौहार्द, एकता और सद्भावना का मजबूत संदेश दिया है.
Published at : 20 Jul 2025 05:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























