एक्सप्लोरर
Ayodhya Airport Pics: अयोध्या एयरपोर्ट की तस्वीरें आईं सामने, दो दिन बाद पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Ayodhya Airport: 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर पहुंच रहे हैं. दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री एयरपोर्ट की सौगात देंगे. अयोध्या से कई शहरों के लिए उड़ान शुरू हो जाएगी.
अयोध्या एयरपोर्ट
1/6

UP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन किया जाएगा.
2/6

पहले चरण के दौरान रनवे की लंबाई 2200 मीटर रखी गई है. दूसरे चरण में एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई को बढ़ाकर 3700 मीटर करने की योजना है. दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा होने पर एयरपोर्ट पचास हजार स्क्वायर फीट का हो जाएगा.
3/6

एयरपोर्ट के चालू होने से राम भक्तों को अधोध्या पहुंचने में बड़ी सुविधा होगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद से हवाई जहाज अयोध्या में एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे.
4/6

बता दें कि 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होनेवाले हैं. आराध्य की एक झलक पाने के लिए राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बोइंग 787, एयरबस 319 और एयरबस 320 जैसे बड़े और भारी विमान भी उतर सकते हैं.
5/6

दिसंबर की शुरुआत में अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने 821 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है. एयरपोर्ट बनाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
6/6

उन्होंने कहा था कि अयोध्या में विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. एयरपोर्ट की सौगात अयोध्या वासियों को प्रदेश सरकार के किए वादों का नतीजा है.
Published at : 28 Dec 2023 05:53 PM (IST)
और देखें























