एक्सप्लोरर
UP News: लोकसभा चुनाव से पहले सैंथर समाज ने दिखाई ताकत, राजनीतिक-सामाजिक हक की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सैंथवार समाज के लोग गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में इकट्ठा हुए. इस दौरान गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि सैंथवार-मल्ल समाज के लोग अपने अधिकार के लिए जागरूक हैं.
सैंथवार-मल्ल महासभा भागीदारी संकल्प
1/7

Ganga Singh Sainthwar: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चंपा देवी पार्क में रविवार (11 फरवरी) को सैंथवार-मल्ल महासभा भागीदारी संकल्प महारैली में हजारों की संख्या में पहुंचे. इस दौरान सैंथवार-मल्ल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि उनके समाज के लोग हर राजनीतिक पार्टी में हैं, लेकिन किसी भी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला है. पूर्वांचल में बड़ी तादात में उनके समाज के लोग रहते हैं. आज यहां एकत्र हुए सैंथवार-मल्ल समाज के लोगों ने दिखा दिया है कि वे अपने अधिकार और हक को लेकर जागरूक हुए हैं.
2/7

गंगा सिंह सैंथवार ने कहा कि समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक हक मिलना चाहिए. उन्हें इस बात का विश्वास है कि वे समाज के लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने की लड़ाई को आगे बढ़ा पाएंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर समेत अन्य लोकसभा सीटों पर उनके समाज के लोगों को लड़ने का अधिकार मिलना चाहिए.
Published at : 11 Feb 2024 08:49 PM (IST)
और देखें
























