एक्सप्लोरर
Baked Gujiya Recipe: त्योहारों पर हैवी फूड से सेहत के लिए लगता है डर, ट्राई करें बेहद कम कैलोरी वाली ये बेक्ड गुझिया
होली पर बनाए हेल्दी बेक्ड गुझिया
1/7

Healthy Gujiya Recipe: देश में होली (Holi) के त्योहार की धूम है. इस दिन सभी लोग रंगो से होली तो खेलते साथ ही कई तरह के व्यंजन भी बनाए जाते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा फेमस है गुझिया. गुझिया खूब सारे मेवे भरकर बनाई जाती है. बता दें कि गुझिया देश के हर राज्य में होली पर बनाई जाती है और यूपी की फेमस डिश है. आज इस रिपोर्ट में हम आपके लिए गुजिया की एक ऐसी रेसिपी (Healthy Baked Gujiya Recipe) लेकर आए है जो कैलोरी से समझौता किए बिना आपके त्योहार में मिठास घोल देगी. तो आइए जानते हैं कैसे बनती है ये हेल्दी बेक्ड गुजिया....
2/7

बाहरी कवर के लिए - 2 कप गेहूं का आटा, 1/3 कप घी, 1/3 कप पानी, एक चुटकी नमक का इस्तेमाल करें.
Published at : 17 Mar 2022 06:26 PM (IST)
और देखें

























