एक्सप्लोरर
Gyanvapi Masjid Inside Photos: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद बीच देखिए अनदेखी तस्वीरें, जानें- अंदर से कैसी दिखती है मस्जिद
ज्ञानवापी मस्जिद
1/5

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं मस्जिद को लेकर हुए सर्वे के काम खत्म हो गया. सोमवार को सर्वे की टीम ने नंदी की मूर्ति के पास बने कुएं का भी सर्वे किया. इस बीच हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद परिसर में वजू के लिए बने तालाब में शिवलिंग बना हुआ है. इसके बाद कोर्ट ने तालाब के आसपास के इलाके को सील करने का आदेश दे दिया और इसके पास आने जाने पर रोक लगा दी. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद समिति के एक वकील ने सोमवार को कहा कि याचिकाकर्ताओं का 'शिवलिंग' के बारे में दावा भ्रामक है. उन्होंने कहा है कि वजूखाना में कोई शिवलिंग नहीं पाया गया है. चलिए यहां जानते हैं ज्ञानवापी मस्जिद अंदर से कैसे दिखती है.
2/5

ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर बड़ा सा दरवाजा है. लकड़ी का ये दरवाजा काफी विशाल है. और इसके बाहर काफी पुलिस मुस्तैद रहती है.
3/5

गेट से दाखिल होने के बाद बाईं तरफ कुछ ही कदम चलने पर सबसे पहले मस्जिद की दीवार से जुड़ा एक हिस्सा दिखता है, जो टूटे फूटे पिलर नजर आते हैं, जिनपर कलाकृतियां बनी हुई है, हिंदू पक्ष के दावे में इस हिस्सा को मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के सबूत के तौर पर पेश किया गया है.
4/5

वाराणसी (Varanasi) की जिला अदालत में बुधवार को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) विवाद से जुड़े दो बेहद अहम मामलों में सुनवाई होनी है. हालांकि बुधवार को वाराणसी के वकील एक दिन की हड़ताल पर हैं और वे कोई कामकाज नहीं करेंगे. ऐसे में बुधवार को ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मामलों में सुनवाई होने की उम्मीद ना के बराबर है.
5/5

मस्जिद के गेट नंबर 4 से के पास पिलर बने हुए हैं जहां पर कुछ ऐसी निशानियां हैं जो विवाद को जन्म देती हैं.
Published at : 18 May 2022 01:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























