एक्सप्लोरर
Dehradun Cloudburst Update: देहरादून आपदा में 1 की मौत का दावा, कई लापता, सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- युद्धस्तर पर चल रहा रेस्क्यू
Dehradun Cloudburst Update: उत्तराखंड स्थित देहरादून में बादल फटने की घटना में एक व्यक्ति के मौत की सूचना है. आपदा सचिव ने कहा है कि अभी इसकी पुष्टि की जा रही है.
देहरादून में घटनास्थल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी
1/10

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं तथा मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. इस आपदा के बाद कई लोगों के लापता होने की खबर है, तथा कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
2/10

आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता तथा मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में दो से तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.
3/10

उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, वहीं 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन सचिव ने बताया कि टिहरी में जलभराव के कारण गीता भवन में लोग फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.
4/10

इसके अलावा भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से नैनीताल में मलबे के कारण एक सड़क आवागमन के लिए बंद हो गई है. मझारा गांव के निवासी सड़कों पर इकट्ठा हैं और उनका कहना है कि वे भूस्खलन से बाल बाल बचे हैं. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोग लापता हो गए हैं.
5/10

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद की स्थिति से अवगत कराया है.
6/10

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है. धामी देहरादून जिले के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं. स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद हैं.
7/10

मुख्यमंत्री ने कहा, ' राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ है. प्रशासन पहले से ही अलर्ट पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय है.' भारी बारिश के कारण सोंग नदी उफान पर है जिससे आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई. सदर के उपमंडल मजिस्ट्रेट हरि गिरि ने कहा, 'जलस्तर बढ़ रहा है और बहाव बहुत तेज़ है. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. पर्यटक होटलों में ठहरे हुए हैं.'
8/10

देहरादून के आईटी पार्क इलाके में भी जलभराव की सूचना है और कई कार्यालयों में पानी घुस गया है जिससे लोग फंस गए हैं. स्थानीय निवासी ऋतिक शर्मा ने कहा, 'मैं सुबह साढ़े पांच बजे से यहां फंसा हुआ हूं. यहां बहुत पानी है, मेरी कार पानी में डूबी हुई है. कार्यालयों और बेसमेंट में पानी घुस गया है.'
9/10

एक अन्य एक्स पोस्ट में सीएम ने कहा कि देहरादून के केसरवाला, मालदेवता क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से भेंट की. इस कठिन घड़ी में उन्हे हर संभव सहायता हेतु आश्वस्त किया है. इस दौरान अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने और भूस्खलन की आशंका वाले मार्गों पर पर्यटकों के जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए.
10/10

सीएम ने कहा कि आपदा की इस विकट स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है. हम हर पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Published at : 16 Sep 2025 11:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























