एक्सप्लोरर
IRCTC Tour Package: ट्रेन से करना चाहते हैं चारधाम की यात्रा, तो जानें इस शानदार टूर पैकेज का किराया
चारधाम यात्रा 2022
1/6

IRCTC Package For Char Dham Yatra: कोरोना वायरस की वजह से दो साल बाद चारधाम यात्रा शुरू की गई है. जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस यात्रा में हिस्सा ले रही हैं. वहीं अगर आप ट्रेन से चारधाम यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी हैं. बता दें कि 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) चारधाम की यात्रा करवा रहा है. इसमें आप बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर पाएंगे. चलिए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ......
2/6

चारधाम के लिए शुरू किए गए आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR रखा गया है. ये यात्री टोटल 11 रात और 12 दिन में पूरी होगी. जो 14 मई 2022 से होने वाली है.
3/6

4 मई को आपकी यात्रा नागपुर से फ्लाइट के जरिए शुरू होगी. नागपुर से आपको दिल्ली फिर यहां ट्रेन के जरिए हरिद्वार और उसके बाद बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और बद्रीनाथ ले जाया जाएगा.
4/6

बता दें कि इस यात्रा में रेलवे द्वारा यात्रियों को नाश्ते और डिनर की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही ठहरने के लिए होटल की भी व्यवस्था की जाएगी.
5/6

बात करें किराए की तो अगर आप इस यात्रा पर अकेले जाने वाले हैं तो आपको 77,600 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों को इसके लिए 61,400 रुपये और तीन लोगों को 58,900 रुपये देने होंगे. इसके अलावा बच्चों का किराया अलग से देना होगा.
6/6

अगर आप भी इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसके लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर बुकिंग करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
Published at : 14 Jun 2022 04:51 PM (IST)
और देखें























