एक्सप्लोरर
हल्की बर्फबारी और बारिश, पारंपरिक संगीत और वैदिक मंत्रोचारण के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, देखें तस्वीरें
Char Dham Yatra 2023: हल्की बर्फबारी और बारिश के बीच गढ़वाल हिमालय के विश्वप्रसिद्ध बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट गुरुवार को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए.
बदरीनाथ मंदिर के खुले कपाट
1/8

इसी के साथ उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो गई.
2/8

अन्य तीन धामों-केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट पहले ही खोले जा चुके हैं.
3/8

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस संबंध में जानकारी दी.
4/8

उन्होंने बताया कि भगवान बदरीविशाल के मंदिर के कपाट ब्रह्म बेला में पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ सुबह 7:10 बजे श्रद्वालुओं के लिए खोल दिए गए.
5/8

अजेंद्र अजय ने बताया कि इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई.
6/8

मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे.
7/8

श्रद्वालु पर हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई. इस मौके पर धाम को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया था.
8/8

स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरीनाथ की स्तुति ने परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Published at : 27 Apr 2023 01:06 PM (IST)
और देखें























