एक्सप्लोरर
Holi 2022: अयोध्या में रंगभरी एकादशी पर हुआ होली का आगाज, नागा साधुओं में दिखा गजब का उत्साह, देखें तस्वीरें
ayodhya
1/8

अयोध्या में रंगभरी एकादशी के मौके से ही होली का आगाज हो जाता है. आज राम नगरी में घर-घर में होली खेली जाएगी. आज सुबह ही हनुमानगढ़ी पर नागा साधुओं रंगभरी एकादशी के मौके पर हनुमान जी को अबीर और गुलाल जहां हनुमान जी के निशान की पूजन किया और उसके बाद रंगभरी एकादशी के मौके पर हनुमानजी के निशान के साथ 5 कोस की परिक्रमा नागा साधु करेंगे. इस दरमियान नागा साधु सभी प्रमुख मंदिरों में जाएंगे और वहां पर होली खेल होली का निमंत्रण सभी मंदिरों के महंतों को देंगे.
2/8

मठ मंदिर के महंत भी अयोध्या के नागा साधुओं का स्वागत किया. अबीर गुलाल उड़ाकर मिष्ठान खिलाकर करेंगे. आज से ही अयोध्या में होली का आगाज हो जाएगा जो 5 दिन रंगोत्सव के पर्व तक चलेगा इस बार नागा साधुओं में होली का उत्साह दोगुना है क्योंकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है जिसके बाद संत समाज ने भगवा रंग के अबीर गुलाल उड़ाकर के होली का पर्व मनाया है.
Published at : 14 Mar 2022 02:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























