एक्सप्लोरर
Bharatpur: अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना ने किया लोहागढ़ किले का दीदार, दिया ये रिएक्शन
Lohagarh Fort News: अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया लैंसीना दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचीं और लोहागढ़ किले का दौरा किया। वे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भी देखेंगी।
जिले के दो दिवसीय दौरे पर अमेरिकी राजदूत पेट्रिशिया ए लैंसीना आज पहुंचीं. अमरीकी राजदूत पेट्रिशिया शाम को लोहागढ़ फोर्ट के अंदर स्थित म्यूजियम को देखने जाएंगी और लोहागढ़ फोर्ट सहित यहां के इतिहास के बारे में जानकारी लेंगी.
1/7

कल सुबह विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उधान को देखने के लिए जाएंगी. जानकारी के अनुसार अमेरिकी राजदूत लैंसीना दो दिवसीय दौरे पर यहां आई है जो यहां के लोहागढ़ किले और इतिहास के बारे में जानकारी लेंगी.
2/7

वह आगरा और फतेहपुर सीकरी के बुलंददरबाजा को भी देखने के बाद भरतपुर पहुंची.
Published at : 11 May 2024 10:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
























