एक्सप्लोरर
राजस्थान में पुलिसकर्मियों को तोहफा, सीएम भजनलाल शर्मा ने किए ये बड़े ऐलान
राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस समारोह बुधवार (16 अप्रैल) को राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया.
76वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने पुलिस शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर वीर शहीदों को नमन किया.
1/6

राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक दिए और उन्हें सम्मानित किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ता और मेस के भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर उन्हें तोहफा दिया. पुलिसकर्मियों ने इसे लेकर सीएम और राजस्थान सरकार का आभार जताया.
2/6

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक तक के वर्दी भत्ते को 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने तथा पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारियों का मेस भत्ता 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये करने की घोषणा की.
Published at : 16 Apr 2025 06:45 PM (IST)
और देखें
























