एक्सप्लोरर
राजस्थान में पुलिसकर्मियों को तोहफा, सीएम भजनलाल शर्मा ने किए ये बड़े ऐलान
राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस समारोह बुधवार (16 अप्रैल) को राजधानी जयपुर समेत पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया.
76वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. इस मौके पर उन्होंने पुलिस शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर वीर शहीदों को नमन किया.
1/6

राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा ने बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पदक दिए और उन्हें सम्मानित किया. सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ता और मेस के भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर उन्हें तोहफा दिया. पुलिसकर्मियों ने इसे लेकर सीएम और राजस्थान सरकार का आभार जताया.
2/6

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक तक के वर्दी भत्ते को 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने तथा पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारियों का मेस भत्ता 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये करने की घोषणा की.
3/6

शर्मा ने कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेस श्रेणी की बसों के अतिरिक्त सेमी डीलक्स बसों में भी निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की.
4/6

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति देने के लिए हमारी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी. हमारी सरकार पुलिसकर्मियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी.
5/6

सीएम भजनलाल के मुताबिक राज्य सरकार पुलिसकर्मियों के हित में तमाम कदम उठा रही है. उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है ताकि कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों के लिए उन्हें अधिक सक्षम बनाया जा सके. इसी दिशा में पुलिस आधुनिकीकरण एवं संबंधित आधारभूत संरचना के लिए 200 करोड़ रुपये का पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड गठित किया जाएगा.
6/6

साथ ही, प्रदेश में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 10 हजार पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान की गई है. वहीं, 5,500 नवीन पदों का सृजन किया गया है तथा इस वर्ष 3,500 नवीन पद सृजन प्रस्तावित है.
Published at : 16 Apr 2025 06:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
साउथ सिनेमा


























