एक्सप्लोरर
In Pics: राजस्थान का वो गांव जो एक ही रात में वीरान हो गया, 200 साल बाद भी क्यों जाने से डरते हैं लोग ?
कुलधरा का इतिहास
1/6

Kuldhara Village: राजस्थान (Rajasthan) की धरती ना सिर्फ अपने कठिन परिस्थितियों के लिए जानी जाती है बल्कि इस मिट्टी में कई ऐसी जगहें हैं जो ना सिर्फ लोगों को चौंका देती हैं बल्कि जिनके बारे में असलियत क्या है वो आज तक कोई भी पता नहीं लगा पाया. ऐसा ही कुछ है जैसलमेर से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुलधरा (Kuldhara) का किस्सा. दरअसल ये गांव करीब दो सदियों पहले उजड़ चुका है लेकिन अभी भी इसे लेकर दिलचस्पी जरा भी कम नहीं हुई है. कुछ लोग इसे भूतिया बताते हैं तो कुछ इसे श्रापित गांव कहते हैं. आखिर क्यों होती हैं कुलधरा गांव के बारे में इतनी बातें आज आपको बताते हैं.
2/6

इतिहास के पन्नों को पलटें तो कुलधरा को ब्राह्मणों ने बसाया था. ये लोग पाली इलाके से आए थे और कुलधरा में बस गए और इस गांव और उस दौर की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक बनाया था. इस गांव की इतिहास में समृद्धि कितनी होगी इसका अंदाजा आज भी उजड़े हुए घरों को देखकर लगाया जा सकता है. यहां बसने वाले पालीवाल ब्राह्मणों ने इस पूरे इलाके को ना सिर्फ बसाया था बल्कि एक अलग पहचान भी दिलाई थी.
Published at : 06 Jun 2022 01:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























