एक्सप्लोरर
Raksha Bandhan 2022: राजस्थान में सीएम Ashok Gehlot ने परिवार के साथ ऐसे मनाया राखी का त्योहार, देखें तस्वीरें
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का पावन पर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर परिवार के साथ मनाया. इस दौरान वो प्रदेशवासियों से भी मिले और उनके साथ सेल्फी ली.
अशोक गहलोत ने परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन
1/6

Rakhi Special: भाई-बहन के अटूट स्नेह और प्रेम का पर्व रक्षाबंधन गुरुवार को राजस्थान में उत्साह, उमंग, उल्लास से मनाया गया. प्रदेशभर में बहनों ने अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधकर लंबी उम्र की कामना की. वहीं भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार भेंट किए. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने भी ये पर्व अपने परिवार और प्रदेशवासियों के साथ मनाया.
2/6

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन पर्व अपने पुत्र राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत व परिवार के साथ जयपुर स्थित सरकारी आवास में मनाया.
3/6

उनकी पुत्री सोनिया और पौत्री काश्विनी ने सभी की कलाईयों पर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्रवधु हिमांशी गहलोत भी मौजूद रहीं.
4/6

सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से रक्षाबंधन को खास बताते हुए देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश के अंदर भाई-बहन के पवित्र पावन प्रेम के रूप में मानते हैं.
5/6

उन्होंने कहा कि, भाई बहन की रक्षा के इस पर्व की परंपरा सदियों से चली आ रही है. देश-प्रदेश में इस पर्व की महत्वता बढ़ती जा रही है. भाई बहन के रिश्ते बड़ी मजबूती के साथ समाज के सामने आते हैं. आज चारों ओर खुशियों का माहौल है.
6/6

सीएम ने ये भी कहा कि, इस मौके पर देश और प्रदेशवासियों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. ये रिश्ता और मजबूती के साथ आगे बढ़े. सामाजिक सरोकार बना रहे. यही माहौल परिवार, समाज और प्रदेश में बनाकर रखेंगे तो राजस्थान आगे बढ़ेगा.
Published at : 12 Aug 2022 01:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























