एक्सप्लोरर
Bundi News: बारिश के बाद बूंदी के पर्यटक स्थल हुए गुलजार, बरधा बांध पर मॉनसून एंजॉय करने पहुंचे लोग, देखिए तस्वीरें
बूंदी के टूरिस्ट प्लेस
1/9

Bundi News: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी (Bundi) जिले में बारिश के बाद पिकनिक स्थल पर्यटकों से गुलजार होना शुरू हो गए हैं. जिले के आधा दर्जन पिकनिक स्थलों पर पर्यटकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. हाडौ़ती का गोवा कहा जाने वाला बरधा बांध खूबसूरती की चादर ओढ़े हुए है. वहीं जिले के भीमलत महादेव झरना, रामेश्वर महादेव, तलवास सहित कई झरनों पर चादर चलने से पर्यटक पहुंच रहे है. बता दें कि दो दिनों से जारी बरसात से करीब 5 हजार से अधिक पर्यटक यहां पहुच चुके हैं. वहीं प्रशासन ने भी सभी की सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया था.
2/9

बूंदी के बरधा बांध में संडे हो या मंडे रोज हजारों की तादाद में पर्यटक पानी का लुप्त लेने के लिए पहुंच रहे हैं. 2 दिनों की बारिश में बरधा बांध भर चुका है और जहां पानी की चादर चल रही है. वहां बांध 21 फीट गहरा है.
Published at : 13 Jul 2022 02:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट

























