एक्सप्लोरर
Gallantry Award: साहस को सम्मान! कोटा की बेटी विंग कमांडर दीपिका मिश्रा 'वायु सेना मेडल', बाढ़ राहत में दिखाई थी बहादुरी
Gallantry Awards: कोटा की बेटी और वायु सेना में विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वायु सेना मेडल (गैलेंट्री) से नवाजा गया है. बाढ़ राहत के दौरान उनके अदम्य साहस के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.
(विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को दिया गया वायु सेना मेडल)
1/6

दीपिका मिश्रा भारतीय वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. इस अवार्ड को पाते ही कोटा में उनके परिवार को बधाइयां मिलनी शुरू हो गई हैं.
2/6

पिता सुनील दत्त मिश्रा ने बताया कि दीपिका वर्ष 2006 में भारतीय वायुसेना में कोटा से पहली महिला फ्लाइंग अफसर बनी थी और सारंग टीम में रहने वाली पहली महिला अफसर रही हैं.
Published at : 22 Apr 2023 12:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























