एक्सप्लोरर
'आयो-आयो रे वोटां रो त्योहार...' कोटा की जनता को ऐसे मिला मताधिकार का संदेश
Kota Lok Sabha Elections 2024: कोटा में मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग हो, मतदान का प्रतिशत बढ़े इसी संदेश के साथ चम्बल तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मताधिकार का संदेश दिया गया.
चंबल रिवर फ्रंट पर आयोजित इस कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे तो, कोटा के आम नागरिक व स्वयंसेवी संस्थाएं भी मौजूद रही.
1/6

कोटा लगातार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अव्वल रहा है, विधानसभा चुनाव में भी कोटा प्रदेश में अव्वल रहा था. संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रविंद्र गोस्वामी ने मतदाता शपथ दिलवाई साथ ही लोगों का आह्वान किया कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
2/6

विभिन्न संस्थाओं की ओर से लोक कलाओं पर आधारित प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में वीणा, चंबल माता आरती, कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया. साथ ही किन्नर मंगलमुखी नैना देवी समूह द्वारा मतदान अवश्य करने का का संदेश दिया गया.
3/6

इसके साथ ही निर्वाचन विभाग द्वारा घोषित जिला आइकन दिव्यांग क्रिकेटर नरेंद्र शर्मा एवं प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार विजेता आर्यन सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें.
4/6

कीर्तांशम् दी ग्रुप ऑफ सोशल अवेयरनेस संस्थान की ओर से लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथि घोषित होने के पश्चात से ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और कहीं नुक्कड़ नाटक तो कहीं कठपुतली नृत्य के माध्यम से मतदान का संदेश दिया जा रहा है.
5/6

इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कहीं रंगोली तो कहीं रैलियों के माध्यम से कोटा में अधिक से अधिक मतदान हो इसका प्रयास किया जा रहा है.
6/6

मानव श्रृंखला, खेत खलियान तक जागरूकता तो कहीं दौड के माध्यम से भी अधिक से अधिक मतदान हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है.
Published at : 13 Apr 2024 07:38 PM (IST)
और देखें























