एक्सप्लोरर
Umaid Bhawan Jodhpur: क्यों खास है जोधपुर का उम्मेद भवन, जानें यहां सब कुछ, तस्वीरों में देखें सुंदरता
देश का सबसे बड़ा और अनेक कलाओं से भरा राज्य राजस्थान अपने शाही वातावरण सुंदर महलों, भव्य दुर्ग , किलो सहित हवेलियों को लेकर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है.
umaid bhawan
1/12

देश का सबसे बड़ा और अनेक कलाओं से भरा राज्य राजस्थान अपने शाही वातावरण सुंदर महलों, भव्य दुर्ग , किलो सहित हवेलियों को लेकर पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस देश के सबसे महंगे और सुंदर महलों में से एक है . उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण महाराजा उम्मेद सिंह जी द्वारा किया गया था .उमेद भवन की नींव 18 नवंबर 1929 को लगी थी .25 मई 1944 को पूर्ण हुआ . उम्मेद भवन पैलेस के निर्माण के लिए उस वक्त 1,09,11,228 रुपए खर्च हुए थे
2/12

जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस विश्व प्रसिद्ध है इसका निर्माण का इतिहास एक संत के श्राप से जुड़ा हुआ है जिस ने क्रोध में आकर यहां के राठौड़ वंश को अकाल और महामारी का श्राप दे दिया था उसके बाद 1920 के दशक में जोधपुर को लगातार 3 वर्षों तक अकाल का सामना करना पड़ा था अकाल के कारण इस रियासत के स्थानीय लोगों ने तत्कालीन राजा उम्मेद सिंह के रोजगार की मांग की थी स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए तत्कालीन राजा ने एक भव्य महल के निर्माण करने का फैसला किया
Published at : 31 Jul 2022 01:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
























