Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर China का बयान, 'UN के सिद्धांतों का उल्लंघन... तुरंत रिहा करें' | US
चीन ने अमेरिका से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की है... चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर वेनेजुएला के राष्ट्रपति को जबरन अमेरिका ले जाने का विरोध किया है... चीन ने गहरी चिंता व्यक करते हुए कहा कि अमेरिका का ये कदम अंतरराष्ट्रीय कानून, अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मानदंडों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का सीधा उल्लंघन है... इससे पहले भी चीन ने अमेरिका की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी... वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी दोनों इस समय अमेरिका की हिरासत में हैं। अमेरिकी सेना ने उन्हें वेनेजुएला की राजधानी काराकास से पकड़कर अमेरिका ले जाया है।

























