Nicolas Maduro कैद में...Alon Musk के साथ पार्टी करते नजर आए Donald Trump | USA | Venezuela
वेनेजुएला में कल हुए ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिजॉल्व के बाद डॉनल्ड ट्रंप का एक वीडियो सामने आया है... वीडियो में डॉनल्ड ट्रंप अपने दोस्त एलॉन मस्क के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं... पार्टी अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन से दूर ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हो रही थी... जहां एलन मस्क और ट्रंप रात में मादुरो की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए... इसके पहले एलॉन मस्क ने वेनेजुएला में हुए ऑपरेशन के लिए डॉनल्ड ट्रंप को बधाई भी दी थी...आपको बता दें कि एलन मस्क और निकोलस मादुरो के बीच पिछले काफी समय से कड़वाहट रही है। मादुरो ने मस्क को अपना 'कट्टर दुश्मन' बताया था और वेनेजुएला में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिबंध भी लगाया था... दूसरी तरफ मस्क लगातार मादुरो को तानाशाह कहते रहे हैं ।

























