एक्सप्लोरर
Holi 2023: बारूद होली से धधक उठता है मेनार, रातभर होता है तोपों-बंदूकों से युद्ध, देखें फोटो
Happy Holi 2023: सुबह तलवारों की गेर से पहले गांव के ओंकारेश्वर चबूतरे पर लाल जाजम बिछाई जाती है और इसके साथ ही ग्रामीणों के द्वारा अमल कसूंबे की रस्म अदा की जाती है.
(मेनार की बारूद वाली होली, फोटो क्रेडिट- विपिन चंद्र सोलंकी)
1/7

रंगों का त्यौहार होली को तीन दिन बचे हैं. ऐसे में प्रदेश में लोग अलग-अलग क्षेत्र में होली को अनेकों तरीकों और अपनी परंपरा के अनुसार से मनाते हैं. मेवाड़ में एक ऐसी जगह है जहां पर बारूद की होली खेली जाती है. उदयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर मेवाड़ के मेहतागढ़ मेनार में होली के तीसरे दिन चैत्र कृष्ण द्वितीया को यह होली खेली जाती है. यहां देर रात तक बंदूकें बारूद ऊगलती है, तो तोपों की गर्जनाओं से पूरा मेनार धधक उठता है.
2/7

इस बार यह होली 8 मार्च जमरा बीज को मनाई जाएगी. यह परंपरा मेनार के लोग 500 साल से निभाते आ रहे हैं. इसके लिए मेवाड़ वासियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस होली की देखकर लगता है, यह होली नहीं दीपावली है. जमारबिज की सुबह तलवारों की गेर से पहले गांव के ओंकारेश्वर चबूतरे पर लाल जाजम बिछाई जाती है और इसके साथ ही ग्रामीणों के द्वारा अमल कसूंबे की रस्म अदा की जाती है. फिर दिनभर गांव में अन्य जगहों से आने वाले मेहमानों का स्वागत किया जाता है और होली के पहले बना विशेष खाना खिलाया जाता है. शाम होते ही युवा युद्ध की तैयारी में जुट जाते हैं फिर युद्ध का बिगुल बजता है.
Published at : 04 Mar 2023 11:31 PM (IST)
और देखें























