एक्सप्लोरर
Churu Sanctuary: चुरू की ताल छापर सेंचुरी में बढ़ रहा है हिरणों का कुनबा, जानिए कितनी हुई संख्या
ताल छापर में बढ़ी हिरणों की संख्या
1/6

Churu - काले हिरणों के लिये विश्व प्रसिद्ध तालछापर अभयारण्य में हिरणों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बार ही हुई गणना में यहां काले हिरणो के 51 बच्चे भी सामने आये है. वहीं यहां एक साल में चिंकारा और काले हिरणों का कुनबा और बढ़ गया है. पिछले साल चिंकारा हिरणों की संख्या 3563 थी, जो बढ़कर 3666 हो गई है. जबकी काला हिरण 113 हो गये है. आप भी देखिए इनकी कुछ खास तस्वीरें.....
2/6

हालांकि बढ़े हुए हिरणों की संख्या से कई बार पास के किसानों को परेशानी उठानी पड़ती है. क्योंकि हिरण कभी-कभी खेतों में घुस जाते हैं. ऐसे में कुछ हिरण अवारों कुत्तों के शिकार बन अपनी जान भी गंवा बैठते है.
Published at : 23 Apr 2022 02:43 PM (IST)
और देखें























