एक्सप्लोरर
महाकाल के दरबार पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा, श्रीकृष्ण पथ गमन को लेकर किया ये बड़ा ऐलान
Rajasthan CM Visit Ujjain: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा आज जन्माष्टमी के मौके पर उज्जैन स्थित गुरु सांदीपनि आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे विधि विधान से भगवान श्री कृष्ण, बलराम की पूजा-अर्चना की.
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर राजस्थान के मुख्यमंत्री बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. सोमवार की सवारी निकलने से पहले सीएम भजनलाल ने पालकी का पूजन किया.
1/6

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धार्मिक यात्रा पर उज्जैन पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन किया. इसके बाद सांदीपनि आश्रम पहुंचकर वहां भी पूजा अर्चना की.
2/6

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर भगवान श्री कृष्ण के पथ गमन का निर्माण करेगी. भादो मास के पहले सोमवार और जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में कई वीआईपी आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे हैं.
3/6

इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. उन्होंने सवारी के मंदिर से निकलने के पहले पालकी का पूजन भी किया. इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली सांदीपनि आश्रम पहुंचे.
4/6

सांदीपनि आश्रम में सीए भजनलाल ने विधि विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण, बलराम और उनके गुरु सांदीपनि की पूजा अर्चना की. उन्होंने एबीपी न्यूज से चर्चा में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा हो गई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में उन स्थानों का विकास किया जाएगा, जहां भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं देखने को मिली है.
5/6

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार मिलकर 'श्री कृष्ण पथ गमन' का निर्माण करेगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई ऐसे स्थान है जो भगवान श्री कृष्ण के जीवन से सीधे जुड़े हुए हैं. इनमें मध्य प्रदेश के इंदौर के समीप जानापाव, धार के अमझेरा, उज्जैन के सांदीपनि आश्रम और नारायण धाम प्रमुख रूप से शामिल है.
6/6

इसके अलावा कई और स्थान पर भी भगवान श्री कृष्ण की लीलाएं देखने को मिली है. इसके अतिरिक्त राजस्थान की बात की जाए तो यहां सांवरिया सेठ मंदिर, श्रीनाथ मंदिर नाथद्वारा, खाटू श्याम आदि विशेष मंदिर है जिनका जिक्र भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ा हुआ है.
Published at : 26 Aug 2024 11:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























