एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: आचार संहिता लगते ही एमपी में पोस्टर बैनर हटने शुरू, नियमों का उल्लंघन करने पर होगा ये एक्शन
MP Lok Sabha Election 2024 Date: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया. मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
आचार संहिता लागू होने के बाद उज्जैन में हटाए गए पोस्टर
1/9

लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए आदर्श आचार संहिता लगते ही मध्य प्रदेश के सभी जिलों में संपत्ति निरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू हो गई है. इसके तहत फिलहाल पोस्टर उतारने और दीवारों पर पेंट किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.
2/9

निर्वाचन आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को देश की सभी 543 सीटों पर 7 चरणों में मतदान कराने का एलान किया. प्रदेश की सभी सीटों पर चार चरणों में वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी.
3/9

चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही मध्य प्रदेश सही सहित पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया. आदर्श आचार संहिता लागू होती ही मध्य प्रदेश में निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया.
4/9

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पोस्टर उतरना शुरू हो गए. राजनीतिक दलों से ताल्लुक रखने वाले पोस्टरों को प्रशासन के जरिए हटाया जा रहा है.
5/9

इसके अलावा उन दीवारों पर भी पेंट करवाया जा रहा है जो चुनाव आचार संहिता के तहत उचित नहीं है. ऐसे में अगर अब कोई नियम विरुद्ध पोस्टर लगता है और इसकी अनुमति नहीं लेता है तो उसके खिलाफ स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा संपत्ति निरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
6/9

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि दीवारों और सरकारी खंबो और अन्य स्थानों से पोस्टर हटाए जा रहे हैं. देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मुताबिक आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए पोस्टर को हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं
7/9

चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब अगर कोई भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी किसी पोस्टर को लगाता है तो इसके लिए उसे स्थानीय जिला निर्वाचन कार्यालय से अनुमति लेना होगी.
8/9

इस बार निर्वाचन आयोग काफी सख्ती से कार्य करेगा. किसी भी सियासी दल, प्रत्याशी या अन्य कोई भी नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर भी कराई जाएगी. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न करवाने के लिए प्रशासन व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं.
9/9

बता दें, मध्य प्रदेश की 29 लोक सभा सीटों पर चार चरणों में मतदान होगा. इसके तहत 19 अप्रैल को पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीट पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल 7 सीट पर, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट पर और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीट पर मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
Published at : 17 Mar 2024 06:27 AM (IST)
और देखें























