एक्सप्लोरर
In Pics: गर्मी की छुट्टी में भेड़ाघाट-धुआंधार आने वालों के लिए खुशखबरी, चांदनी रात में नर्मदा में बोटिंग की मिली इजाजत
Bhedaghat-Dhuandhar Boat Riding: अगर गर्मी की छुट्टियों में जबलपुर के भेड़ाघाट-धुआंधार घूमने आ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आपको चांदनी रात में संगरमरमर की धवल चट्टानों की खूबसूरती देखने को मिलेगी.
(जबलपुर के भेड़ाघाट-धुआंधार में बोटिंग की मिली अनुमति)
1/6

जिला प्रशासन ने यहां नर्मदा नदी में चांदनी रात में नौका विहार (BOAT RIDE) की स्पेशल परमिशन दी है.
2/6

कहते हैं कि पूनम की रात को चांद को देखने पर ही असीम आनंद की प्राप्ति होती है, लेकिन इसी चांदनी में यदि संगमरमर की खूबसूरती को नौका विहार के जरिए निहारने का मौका मिल जाए तो इससे बड़ा अवसर कोई और नहीं हो सकता.
Published at : 03 May 2023 04:53 PM (IST)
और देखें























