एक्सप्लोरर
Kashmir Cold Wave: कश्मीर में चलने लगी शीतलहर, श्रीनगर में बीती रात तापमान शून्य से नीचे
Fog In Srinagar: श्रीनगर सहित कई स्थानों पर बीती रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा, जिसके कारण सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा.
श्रीनगर में कोहरा
1/7

तापमान में गिरावट के कारण कश्मीर में शीतलहर चलने लगी. बता दें इस बात की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी.
2/7

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम था, जो साल के इस मौसम में सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम है.
3/7

आईएमडी के मुताबिक, शहर के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई. रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4/7

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस कम और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
5/7

वहीं, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम और गुलमर्ग का तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया.
6/7

श्रीनगर शहर सुबह-सुबह घने कोहरे से ढका हुआ था, जिससे कम दृश्यता के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
7/7

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में पूरी घाटी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
Published at : 20 Nov 2023 05:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























