एक्सप्लोरर
Kangana Ranaut: 'मैं नहीं खाती बीफ और...', कंगना रनौत का विरोधियों पर पलटवार
Himachal Lok Sabha Elections 2024: मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में है. उनका नॉनवेज खाने को लेकर एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत
1/8

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि वह न तो बीफ खाती हैं और न ही किसी तरह का लाल मीट का इस्तेमाल वह खाने में करती हैं.
2/8

कंगना रनौत ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि उनके बारे में गलत तरह से अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह लंबे वक्त से योग और आयुर्वेदिक पद्धति को प्रमोट कर रही हैं.
3/8

कंगना ने कहा कि इस तरह उनकी छवि को कलंकित नहीं किया जा सकता. उन्होंने आगे लिखा, "उनके लोग उन्हें जानते हैं और वह यह भी जानते हैं कि वह एक गौरवान्वित हिंदू हैं. उनके लोगों को कुछ भी पथभ्रष्ट नहीं कर सकता."
4/8

कंगना रनौत के लोकसभा चुनाव में बतौर बीजेपी कैंडिडेट उतरने के बाद 24 मई 2019 का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में लिखा है कि बीफ खाने और मीट खाने में कुछ भी गलत नहीं है. यह धर्म के बारे में नहीं है.
5/8

इस ट्वीट में लिखा गया है कि यह कोई छिपी हुई बात नहीं है कि कंगना आठ साल पहले वेजीटेरियन बनी हैं और उन्होंने योगी होना चुना है. कंगना रनौत आज भी किसी एक धर्म में विश्वास नहीं करती. उनका भाई भी मीट खाता है.
6/8

कंगना रनौत के इसी पांच साल पुराने ट्वीट पर हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी निशाना साधा था.मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिना कंगना रनौत का नाम लिखे अपने सोशल मीडिया पर बीफ खाने वालों पर निशाना साधा.
7/8

विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट संदेश में लिखा,"हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है. यह देवभूमि है. जहां गोमांस का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें, यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है. जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है"
8/8

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के इस बयान और सोशल मीडिया पर लगातार हो रही ट्रोलिंग के बाद कंगना रनौत ने यह सफाई दी है. कंगना रनौत के इस पोस्ट पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
Published at : 08 Apr 2024 01:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























