एक्सप्लोरर
हिमाचल में भूस्खलन से सैकड़ों सड़कें बंद, चम्बा, कुल्लू और किन्नौर में हिमपात, कक्षा 8 से 12 की परीक्षा स्थगित
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के चम्बा, कुल्लू और किन्नौर जिलों के कुछ स्थानों और ऊपरी इलाकों में हिमपात से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय केंद्र ने यह जानकारी दी.
पिछले कुछ दिनों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और उन्हें बहाल करने का काम भी जारी है
1/7

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम हिमपात के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जबकि लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में एक या दो बार तेज हिमपात की संभावना है. इसने शिमला, चंबा, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों के ऊपरी इलाकों में भी हिमपात की चेतावनी जारी की है.
2/7

किन्नौर जिले के कल्पा में एक सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया. मनाली और आसपास के इलाकों तथा चंबा के पांगी से भी हिमपात दर्ज किया गया है.
3/7

मौसम विभाग ने हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और शिमला, चम्बा, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
4/7

हिमपात की चेतावनी के चलते लाहौल-स्पीति में पुलिस ने लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने के लिए परामर्श जारी किया है. मंडी प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है.
5/7

पिछले कुछ दिनों में भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण राज्य में सैकड़ों सड़कें बंद हैं और उन्हें बहाल करने का काम जारी है. अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने चम्बा जिले के पांगी और लाहौल-स्पीति जिले के हिमपात वाले क्षेत्रों में मंगलवार से शुरू होने वाली कक्षा 8 से 12 की वार्षिक परीक्षाओं को शनिवार तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.
6/7

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश और हिमपात के कारण पांगी और लाहौल-स्पीति जिले की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे कई मार्ग बंद हो गए हैं. इसके परिणामस्वरूप, इन क्षेत्रों में प्रश्नपत्र और अन्य परीक्षा सामग्री नहीं पहुंचाई जा सकी.
7/7

राज्य के अन्य भागों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी. न्यूनतम तापमान में कोई खासा बदलाव नहीं देखा गया है. लाहौल और स्पीति में केलांग सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान शून्य से नीचे 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Published at : 04 Mar 2025 05:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
साउथ सिनेमा


























