एक्सप्लोरर
धनतेरस पर गुलजार शिमला के बाजार, खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भारी भीड़
Shimla News: धनतेरस के मौके पर शिमला के बाजारों में भारी भीड़ लगी हुई है. इस दौरान लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बाजारों में सोना 75 हजार 900 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है.
देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल दीपावली से पहले त्रयोदशी तिथि पर यह मौका आता है, जब लोग जमकर खरीदारी करते हैं.
1/9

धनतेरस के मौके पर शिमला के बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. यहां लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. लोग अपने घर के लिए जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे हैं.
2/9

इस दिन को विशेष तौर पर सोना, चांदी और तांबा लेने के लिए भी शुभ माना जाता है. इस वक्त शिमला के बाजारों में सोना 75 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्वेलर्स अलग-अलग तरह के मनमोहक ऑफर भी दे रहे हैं.
3/9

धनतेरस के मौके पर ही लोग नई गाड़ियां भी खरीदते हैं. इस दिन का लोगों को साल भर इंतजार रहता है. खरीददारी के लिए धनतेरस के दिन को बेहद शुभ माना जाता है.
4/9

धनतेरस पर धन की देवी मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की पूजा अर्चना करें. इस दिन पूजा अर्चना अगर शुभ मुहूर्त में की जाए तो उसका लाभ अधिक मिलता है.
5/9

शिमला के सोना कारोबारी नागेश डोगरा ने बताया कि धनतेरस के मौके पर सुबह से ही खरीदारों के भीड़ लगी हुई है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
6/9

अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई मनमोहक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक सोना और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं.
7/9

डोगरा ने बताया कि सोना खरीदने पहुंचे कई लोग ऐसे भी हैं, जिनके घर पर आने वाले वक्त में शादी है. यह लोग भी इसी शुभ दिन पर शादी के लिए भी सोना चांदी खरीद रहे हैं. सुबह से ही शहर के सभी मुख्य बाजारों में इसी तरह की भीड़ देखी जा रही है.
8/9

धनतेरस के मौके पर ही लोग सजावट का जरूरी सामान भी खरीद रहे हैं. इसके लिए भी बाजारों में भारी भीड़ लगी हुई है. शिमला के बाजारों में मिठाई की दुकान पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है. लोग खूब मिठाइयां भी खरीद रहे हैं. दिवाली के मौके पर लोग एक-दूसरे के घरों पर मिठाई देकर शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में मिठाई की दुकान पर भी खूब खरीदारी की जाती है
9/9

शिमला के प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारी पंडित अजय थपलियाल ने बताया है कि धनतेरस पर पूजा का मुहूर्त शाम 6.31 मिनट से लेकर 8.13 मिनट तक रहेगा. इस दौरान लोग मां धन्वंतरि की पूजा कर सकते हैं.
Published at : 29 Oct 2024 10:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
























