एक्सप्लोरर
In Pics: घंटे भर की बारिश में दिल्ली की सड़कें बनी दरिया, जगह-जगह जलभराव, चलने के लिए लोगों ने सीएम केजरीवाल से मांगी नाव
Delhi Heavy Rain: राजधानी दिल्ली में पिछले दो घंटे से हो रही झमाझम बारिश से दिल्ली का मौसम तो काफी सुहाना हो गया, लेकिन उसके बाद जगह-जगह हुई वाटर लॉगिंग ने लोगों के लिए परेशानियां भी खड़ी कर दी हैं.
(दिल्ली में हुआ झमाझम बारिश)
1/7

एक तरफ गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गयी तो वहीं पैदल राहगीर सड़क पर खड़े हो कर ये सोचते नजर आए की सड़क पर बने इस तालाब से वो कैसे निकलें ? दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हर तरफ सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. ये हालत तब है, जब एमसीडी ने इस बार जलभराव से निपटने के लिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी, और दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के लोगों को इस मानसून में जलभराव की समस्या से राहत मिल जाएगी.
2/7

लेकिन घंटे भर की बारिश ने ही सिविक एजेंसियों की पोल खोल दी है. इस बारिश से दिल्ली के कई इलाके एक बार फिर से जल मग्न हो गए हैं, या फिर यूं कहें कि दिल्ली की सड़कें आज हुई बारिश के कारण दरिया में तब्दील हो गयी हैं. जिस कारण दिल्ली की रफ्तार धीमी हो गयी है. हालांकि, वीकेंड होने के कारण ट्रैफिक लोगों के लिए समस्या नहीं बनी है, लेकिन ट्रैफिक स्लो जरूर है. अगर आज का दिन वर्किंग होता, तो आज निश्चित पूरी दिल्ली थमी नजर आती.
Published at : 08 Jul 2023 08:48 PM (IST)
और देखें

























