एक्सप्लोरर
जन्माष्टमी पर गुरुग्राम ISKCON में श्रद्धालु वर्चुअल रियलिटी से कर सकेंगे दर्शन, जानें क्या है खास?
Janmashtami 2024 in Gurugram: गुरुग्राम में जन्माष्टमी के पर्व पर विशेष आयोजन किया गया है. यहां के इस्कान मंदिर में समर्पित ध्यान कक्ष, सेल्फी विद कृष्णा सहित अन्य चीजें आकर्षण का केंद्र है.
भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी की पूरे देश में धूम है. जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली एनसीआर में तरह- तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. गुरुग्राम स्थित इस्कॉन मंदिर में कृष्ण भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
1/10

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
2/10

सोमवार (26 अगस्त) यानी आज के खास दिन के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही थी. आज श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं.
3/10

इस उत्सव के लिए गुरुग्राम में सोहना रोड पर बादशाहपुर के पास स्थित इस्कॉन मंदिर में भी खास तैयारियां की गई हैं, जहां जन्माष्टमी के उत्सव को मनाने के साथ श्रद्धालुओं को एक खास अनुभव देने के लिए वर्चुअल रियलिटी पर आधारित एक 'कृष्णा एक्सपीरिएंस सेंटर' (KXC) बनाया गया है.
4/10

गुरुग्राम इस्कॉन के कम्युनिकेशन हेड पादसेवन भक्त दास ने एबीपी लाइव से खास बातचीत में बताया कि इस KXC के माध्यम से श्रद्धालु श्री कृष्ण की 3डी एनिमेटेड कहानियां देख सकेंगे.
5/10

इसे Meta Quest हेडसेट के माध्यम से सक्षम किया जाएगा जो इस्कॉन मंदिर में KXC स्टॉल पर उपलब्ध होगा. भक्त दास ने बताया कि इसके अलावा आगंतुकों के लिए इस्कॉन पाठ्यक्रम डीवाईपीएच, डिस्कवर योर परमानेंट हैप्पीनेस में शामिल होने की सुविधाएं भी होगी.
6/10

इसे Meta Quest हेडसेट के माध्यम से सक्षम किया जाएगा जो इस्कॉन मंदिर में KXC स्टॉल पर उपलब्ध होगा. भक्त दास ने बताया कि इसके अलावा आगंतुकों के लिए इस्कॉन पाठ्यक्रम डीवाईपीएच, डिस्कवर योर परमानेंट हैप्पीनेस में शामिल होने की सुविधाएं भी होगी.
7/10

इसमें कार्य- जीवन संतुलन, रिश्ते आदि जैसे विषयों पर सप्ताहांत सत्र शामिल हैं. भक्त दास ने बताया कि आज इस उत्सव के दिन श्रद्धालु परिवार कृष्णा फूड स्ट्रीट में विशेष खाद्य पदार्थों का आनंद भी ले सकेंगे.
8/10

शाम 6 से 10 के बीच गंधर्व रॉक बैंड अपने रॉक कीर्तन की प्रस्तुति देगा जो श्रद्धालुओं को झूमने और थिरकने के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान करेगा.
9/10

साथ ही, यहां समर्पित ध्यान कक्ष, सेल्फी विथ कृष्णा और कृष्णा टॉयज स्टॉल भी भी श्रद्धालुओ के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे. पादसेवन भक्त दास ने कहा कि इस्कॉन गुरुग्राम में यह जन्माष्टमी परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए कुछ अद्भुत होगी.
10/10

यहां तक कि छोटे सदस्यों के लिए भी जो आमतौर पर ऐसे आयोजनों में ऊब महसूस करते हैं और माता-पिता से उन्हें घर वापस छोड़ने का अनुरोध करते हैं, उनके लिए भी आज जन्माष्टमी का यह उत्सव कुछ अलग और आनंददायक होने जा रहा है.
Published at : 26 Aug 2024 09:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























