एक्सप्लोरर
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, जानें कैसा था नजारा
Ram Mandir Inauguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर दिल्ली पूरी तरह से श्री राम की भक्ति में डूबा नजर आया. राजधानी के लोगों ने दिवाली से भी बेहतर आतिशबाजी का नजारा पेश कर सबको चौंका दिया.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दिल्ली वालों ने एक साल के अंदर दूसरी बार मनाई दीवाली.
1/7

रामलला प्राणा प्रतिष्ठा के दिन पूरी दिल्ली रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाती नजर आई. बाजारों के साथ गली-मोहल्ले और मंदिरो में राम धुन बजती रहीं. जय श्री राम के नारे लगते रहे और हर तरफ राम नाम का संकीर्तन सुनाई दे रहा था. सभी लोग राम की भक्ति में डूबे हुए थे. श्रीराम के अवध में आने की खुशी में दिल्ली के लोगों ने न केवल धार्मिक अनुष्ठान किए बल्कि पूरी दिल्ली को सजा कर भंडारे का भी आयोजन किया.
2/7

आतिशबाजी और दीपोत्सव तो ऐसी हुई कि बीती दीवाली इस राम-उत्सव की तुलना में फीकी साबित हुई. ऐसा लग रहा था जैसे कल ही असली दिवाली थी. दिन में जहां भजन एवं कीर्तन से वातावरण श्रीराम भक्ति से ओतप्रोत हो गया और हर कोई मर्यादा पुरुषोत्तम के आगमन के उल्लास में दिखे.
3/7

दिल्ली वाले घर से लेकर बाजार तक रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखते नजर आये. इस दौरान एक पल ऐसा भी आया जब प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त शुरू हुआ तो लाइव प्रसारण देख रहे लोग अपनी कुर्सियां छोड़ कर खड़े हो गए. सदियों की फलिभूत होती श्रद्धा में लोग करबद्ध दिखे. सभी ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर एक आवाज में जय श्रीराम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए.
4/7

सोमवार शाम को हाट, बाजार, गली, कालोनियों में असंख्य दीपों से जलने से पूरी दिल्ली जगमग नजर आई. भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पूरी दिल्ली राम में रमी रही. आनंद और उमंग में भक्त नाचते गाते दिखे. खास बात यह रही कि मर्यादा पुरुषोत्तम के स्वागत में उमड़े दिल्लीवासियों ने पूरी दिल्ली में कहीं भी कानून व्यवस्था की मर्यादा नहीं तोड़ी.
5/7

श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में मादीपुर स्थित पांडव कालीन प्राचीन शिव मंदिर को लोगों ने एक लाख दीये से सजा कर जगमग कर दिया. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे थे. मंदिर के नजदीक मां भगवती सरोवर के चारों ओर स्थित घाटों पर दीये जलाने के लिए न केवल मादीपुर बल्कि आसपास के पश्चिम विहार एवं पंजाबी बाग से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे थे.
6/7

राम उत्सव को मनाने के लिए दिन भर अलग-अलग जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया था. अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना वासुदेव घाट अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति के सामने पूजा कर दीपोत्सव मनाया. दिल्ली के बड़े बाजारों के साथ प्रसिद्ध बाजारों से एक सरोजनी मार्किट में भी दिन भर पूजा पाठ और भंडारे के बाद शाम में 11 हजार दियों से पूरी मार्किट को सजाया गया. चांदनी चौक रोहिणी, लाजपत नगर, अमर कॉलोनी सहित कई सैकड़ों बाजारों के साथ द्वारका के इस्कॉन मंदिर और अप्सपास कि सोसायटी को बिजली की लाइटों से और दियों से ऐसा सजाया की मानो दुल्हन सजी हो.
7/7

दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट योग कैलाश स्थित संत नगर में प्राण.प्रतिष्ठा के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीता विवाह प्रसंग का मंचन किया गया, जिंसमें जुड़वा बहनों ने सिया-राम का रूप धर लोगों का मन मोह लिया. एशिया के सबसे बड़े मार्केट सदर बाजार में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल व्यापारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. पूरे सदर बाजार में जश्न का माहौल रहा. सदर बाजार के व्यापारियों ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक दिन पर पूरे मार्केट को राममय बना दिया. पूरा मार्केट भगवा रंग के सुंदर रंगों से सजा हुआ था.
Published at : 24 Jan 2024 12:42 PM (IST)
और देखें























