एक्सप्लोरर
चप्पे-चप्पे पर नजर! कश्मीर में हमले के बाद सिक्योरिटी टाइट, हाई अलर्ट मोड पर दिल्ली पुलिस
High Security In Delhi: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में खौफ का माहौल है. इसे देखते हुए नई दिल्ली की पुलिस ने सिक्योरिटी को लेकर कमर कस ली है.
नई दिल्ली की पुलिस किसी भी हालात से निपटने को तैयार है.पुलिस दिल्ली को सुरक्षित बनाने में जुटी हुई है. पुलिस ने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है.
1/9

लोगों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई बड़े कदम उठाए गए हैं. DCP देवेश कुमार महला ने बताया कि अब सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ेगी. रात में गश्त तेज होगी और हर संदिग्ध चीज पर नजर रखी जाएगी.
2/9

नई दिल्ली के सीनियर पुलिस अफसर अब खुद मैदान में उतर गए हैं. वो अपने इलाकों के ACP और SHO के साथ मिलकर सिक्योरिटी की निगरानी कर रहे हैं. हर थाने में मौजूद संसाधनों का सही इस्तेमाल हो, ये देख रहे हैं. उनकी मौजूदगी से पुलिस की टीम तेजी से काम कर रही है और लोगों की शिकायतों का तेजी से हल निकाला जा रहा है.
3/9

शाम और रात के वक्त अब नई दिल्ली क्षेत्र में पुलिस की नजर हर तरफ रहेगी. पैदल गश्त को बढ़ा दिया गया है. खास तौर पर कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोले मार्केट जैसे बड़े इलाकों और अहम जगहों पर स्पेशल टीमें तैनात की गई हैं. दिन-रात चौकसी बनी रहे, इसके लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही.
4/9

पुलिस की गाड़ियां और मोटरसाइकिल अब सड़कों पर ज्यादा नजर आएंगी. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर स्पेशल चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. इसके साथ ही पुलिसवाले दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं. लोगों से उनकी परेशानियां पूछी जा रही हैं और उन्हें सतर्क रहने को कहा जा रहा है.
5/9

बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी लगातार काम कर रही हैं. पालिका बाजार, जनपथ, खान मार्केट और सरकारी इमारतों के आसपास चेकिंग हो रही है. ये टीमें किसी भी खतरे को पहले ही भांपने के लिए हर कोने की पड़ताल कर रही हैं.
6/9

शहर में कई जगहों पर बैरियर और चेक पोस्ट लगाए गए हैं. हर गाड़ी की बारीकी से जांच हो रही है, खासकर किराए की और बिना नंबर वाली गाड़ियों पर पुलिस की पैनी नजर है. कोई संदिग्ध शख्स या सामान मिले, तो उसे तुरंत पकड़ा जाए, इसके लिए पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है.
7/9

पुलिस अकेले नहीं लड़ रही, बल्कि लोगों को भी साथ जोड़ रही है. RWA (रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन), मार्केट कमेटी और नागरिक सुरक्षा समितियों के साथ मीटिंग की जा रही हैं. प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. सबको समझाया जा रहा है कि कोई भी अजीब हरकत दिखे, तो फौरन पुलिस को बताएं.
8/9

होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की पूरी डिटेल चेक करने के लिए पुलिस ने वहां के स्टाफ से मदद मांगी है. हर मेहमान की सही जानकारी रखने और कुछ गड़बड़ लगे तो तुरंत बताने को कहा गया है. DCP देवेश कुमार महला ने दिल्लीवालों से अपील की है कि वो भी सतर्क रहें. अगर कोई संदिग्ध चीज या शख्स दिखे, तो नजदीकी थाने में बताएं या इमरजेंसी नंबर पर कॉल करें. उनका कहना है कि पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है ताकि दिल्ली में कोई अनहोनी न हो.
9/9

कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में खतरे का अलर्ट है. नई दिल्ली चूंकि देश की राजधानी है, इसलिए यहां सिक्योरिटी को लेकर कोई ढील नहीं बरती जा सकती. पुलिस चाहती है कि लोग बिना डर के अपनी जिंदगी जिएं, लेकिन इसके लिए उनकी सतर्कता और सहयोग भी जरूरी है.
Published at : 01 May 2025 10:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























