एक्सप्लोरर
Delhi Weather: दिल्ली में सुबह-शाम की गुलाबी ठंड के बीच AQI 'बहुत खराब', अब 4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मूड?
Delhi Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 27 अक्टूबर से ठंड का एहसास होने लगेगा. वहीं बुधवार से 27 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली वेदर अपडेट
1/7

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को अक्टूबर के महीने में भी गर्मी सता रही है. बीते कुछ दिनों से तेज धूप की वजह से तापमान बढ़ रहा है. अधिकम तापमान 36 तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ था.
2/7

मौसम विभाग के अनुसार, 27 अक्टूबर से ठंड का एहसास होने लगेगा. वहीं आज बुधवार (23 अक्तूबर) से 27 अक्टूबर तक आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री तक रह सकता है.
3/7

मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर के बाद से ठंडी हवाएं ज्यादा महसूस होने लगेंगी. इन हवाओं की वजह से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. यह स्थिति 23 से 26 अक्टूबर के बीच बनी रह सकती है.
4/7

वहीं 27 से 28 अक्टूबर के आसपास एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ों पर पहुंचेगा. इसकी वजह से मैदानी इलाकों के मौसम में फिर से बदलाव आएगा और सर्दी बढ़ेगी.
5/7

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और उत्तर प्रदेश-बिहार में बारिश होने से दिल्ली का तापमान गिरेगा. दिवाली के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ने लगेगा.
6/7

दिल्ली में मंगलवार शाम को औसत एक्यूआई 327 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के आकंड़े के अनुसार, आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बरकरार है. दिल्ली में 30 स्टेशन हैं, जहां वायु गुणवत्ता मापी जाती है. इनमें से 27 स्टेशन पर AQI 300 के पार, जबकि दो स्टेशन पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया.
7/7

वहीं दिल्ली में GRAP-2 लागू कर दिया गया है. इसके तहत डीटीसी बसों और मेट्रो के फेरे बढ़ाए गए. पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया, लेकिन फिर भी प्रदूषण में सुधार नहीं नजर आ रहा है.
Published at : 23 Oct 2024 07:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























