एक्सप्लोरर
Swara Bhaskar Covid Positive: दिल्ली पहुंची स्वरा भास्कर को हुआ कोरोना, कहा- डबल वैक्सीनेटिड हूं तो उम्मीद है कि ये जल्द ही गुजर जाएगा
स्वरा भास्कर
1/6

Swara Bhaskar Covid Positive: बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हाल ही में कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. बता दें कि स्वरा कुछ दिनों पहले ही अपनी खास दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची थी. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. वहीं अब अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सभी को दी है. स्वरा ने ये जानकारी देते हुए एक बड़ा सा नोट लिखा है. चलिए बताते हैं आपको कि उनके नोट में आखिर क्या लिखा है.....
2/6

स्वरा ने अपने नोट में लिखा कि, हैलो कोविड! अभी मेरा आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव मिला है. मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. मुझे अभी हल्के लक्षण है जिसमें बुखार, सिरदर्द और किसी भी चीज का स्वाद नहीं आना शामिल है. डबल वैक्सीनेटिड हूं इसलिए उम्मीद है कि ये जल्द ही गुजर जाएगा. परिवार के लिए और घर पर रहने के लिए बहुत आभारी हूं. सभी सुरक्षित रहें.
3/6

उन्होंने ये भी बताया कि, मैंने 5 जनवरी 2022 को टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से मैं और मेरा परिवार 5 जनवरी की शाम से आइसोलेशन में हैं... और मैं सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं. मैंने अपने कोविड होने के बारे में उन सभी को सूचित कर दिया है जिनसे मैं इस हफ्ते मिली थी. तो जो भी मेरे संपर्क में आया है, कृपया अपना टेस्ट करवा लें. डबल मास्क अप करें और फिर सुरक्षित रहें.
4/6

वहीं इससे पहले स्वरा ने अपने करीबी दोस्त की शादी के फंक्शन की कई झलकियां फैन्स के साथ शेयर की थीं. शादी में उन्होंने एक ब्लू लहंगा और फंक्शन में गुलाबी साड़ी पहनी थी और तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा था कि, "ये साल का अंत है.. मेरी बहन और मेरी सबसे अच्छी दोस्त की शादी हो गई.
5/6

उन्होंने आगे लिखा कि, पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर एक बॉलर उत्सव मनाया, कुछ स्वादिष्ट खाना खाया, और बहुत अच्छे पल साथ बिताए. इसलिए यहां मैं 2021 के अंत में खुश, आभारी और खूबसूरत महसूस कर रही हूं."
6/6

बता दें कि स्वरा को आखिरी बार वेब सीरीज 'आपके कमरे में कोई रहता है' में नजर आई थीं वो इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जहां चार यार' की शूटिंग में बिजी हैं. उनकी आने वाली फिल्म शीर कोरमा को अभी भारत में रिलीज की तारीख नहीं मिली है.
Published at : 07 Jan 2022 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























