एक्सप्लोरर
Photos: दिल्ली में भारी बारिश के बीच डूबा सदर बाजार, व्यापारी परेशान
Delhi Rains: दिल्ली का सदर बाजार बारिश से जलमग्न हो गया है, जिससे व्यापारी परेशान हैं। मूलभूत सुविधाओं की कमी और जर्जर ड्रेनेज सिस्टम के कारण जलभराव की समस्या बढ़ रही है.
एशिया की सबसे बड़ी और देश विदेश में खूब प्रचलित दिल्ली का सदर बाजार बारिश के बाद न जाता है दरिया. हजारों दुकान, रोजाना लाखों व्यापारी और ग्राहकों के आवागमन वाली इतनी बड़ी बाज़ार सिविक एजेंसियों द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नही करवाने से हो जाता है बुरा हाल.
1/7

आज सुबह से रुक-रुककर हो रही झमाझम बारिश के कारण पुरा सदर बाजार जलमग्न हो गया. एक और लगातार बारिश के बाद जमा हुए पानी और दूसरी ओर सुरक्षा को लेकर पावर कट से दुकानदारों की दुकानदारी पर बुरा असर पर रहा है. मार्किट एसोसिएशन का सीधा आरोप है की मूलभूत सुविधा मुहैया कराने वाली सिविक एजेंसियों के साथ सरकार भी नहीं दे रही है ध्यान.
2/7

17वीं शताब्दी यानी मुगलकालीन बाजारों में से एक ये विश्वविख्यात सदर बाजार आज सुबह से लगातार रुक-रुक कर झमाझम हो रही बारिश के कारण पुरा सदर बाजार जलमग्न हो गया. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग एक ओर झमाझम बारिश से बचते-बचाते मार्केट में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से मार्केट में 4 फीट तक जमा पानी दुकानदार तक जाने देने के रुकावट पैदा कर रहा है.
Published at : 30 Jul 2025 02:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट

























