एक्सप्लोरर
दिल्ली में दिलचस्प सियासी तस्वीर, 'राहुल गांधी AAP तो CM अरविंद केजरीवाल कांग्रेस कैंडिडेट को देंगे वोट'
Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली की सभी सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा. दिलचस्प यह होगा कि गांधी परिवार के मतदाता पहली बार कांग्रेस को वोट न कर आप प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करेंगें.
दिल्ली में राहुगल गांधी आप के पक्ष में तो सीएम अरविंद केजरीवाल चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगें.
1/7

गांधी परिवार का आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती के समर्थन में वोट करने के पीछे मुख्य वजह यह है कि कांग्रेस इस बार आम आदमी पार्टी के साथ दिल्ली में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन फार्मूले के तहत सात में से चार सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में गई हैं. जबकि तीन सीटें कांग्रेस के खाते में आई हैं. इनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीटें शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के खाते में जो चार सीटें गई हैं, उनमें नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, पूर्वी दिल्ली शामिल हैं.
2/7

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का वोट नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. पहली बार ऐसा है कि इस सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं है. इंडिया गठबंधन में आप कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है, इसलिए गांधी परिवार के सभी सदस्य सोमनाथ भारती के पक्ष में मतदान करेंगे.
Published at : 22 May 2024 08:03 AM (IST)
और देखें

























