एक्सप्लोरर
AIIMS में डॉक्टर्स स्ट्राइक से डगमगाई व्यवस्था, 90 फीसदी ऑपरेशन कम, OPD सेवाएं भी बाधित
AIIMS में डॉक्टर स्ट्राइक का असर काफी ज्यादा देखने को मिला है. कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टर्स में रोष है. हड़ताल के चलते मेडिकल सेवाएं प्रभावित हैं.
डॉक्टर हड़ताल के दूसरे दिन एम्स नई दिल्ली ने एक डाटा जारी किया है, जिसके मुताबिक नियमित ओपीडी में 66% की गिरावट देखने को मिली है. अगर एम्स में एडमिशन की बात करें तो आज 330 एडमिशन हुए हैं, यानी करीब 65 प्रतिशत एडमिशन रिड्यूस हुए हैं.
1/4

इसके अलावा, ऑपरेशन थिएटर में आज (मंगलवार, 13 अगस्त) 70 मेजर और 13 माइनर केसेस ऑपरेट किए गए हैं. यावी ऑपरेशन 90% रिड्यूस हुए हैं.
2/4

अगर, लैबोरेट्रीज की बात करें तो तकरीबन 25% लैबोरेट्री सर्विस कम हुई है. आज कुल मिलाकर 17095 केसेस ही टेस्ट हो पाए हैं.
3/4

जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से रेडियोलॉजिकल इंटरवेंशन भी काफी प्रभावित हुई है, जिसमें तकरीबन 40% केसेस की कमी आई है.
4/4

न्यूक्लियर मेडिसिन के मामले में सिर्फ 37 पेट स्कैन हुए हैं और उसे तरीके से अगर देखे तो तकरीबन 20% केस रिड्यूस हुए हैं.
Published at : 13 Aug 2024 07:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
विश्व


























